Weather Today: महाराष्ट्र में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, कल इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाएं और बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 9 मई को महाराष्ट्र और विदर्भ में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनांदेड़, लातूर, हिंगोली, चंद्रपुर, गढ़चिरोड़ी, गोंदिया, अमरावती, नागपुर, वर्धा जिलों में तूफानी हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने और ओले गिरने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पुणे वेधा स्कूल के अनुसार निचले स्तर की हवाओं की ट्रफ रेखा पूर्वी विदर्भ से उत्तरी तमिलनाडु की ओर बढ़ रही है. इसके कारण मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में 9 मई को अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
मध्य महाराष्ट्र के कई जिलों में 9 और 11 मई को विभिन्न स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
मराठवाड़ा में 11 मई तक गरज और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
विदर्भ के अधिकांश जिलों में 11 मई तक तूफानी हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -