Maharashtra Election: नवाब मलिक का बड़ा बयान, 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन...'
महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा पर सबकी नजरे हैं. यहां से अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट दिया है. दिलचस्प है कि यहीं से अजित पवार के सहयोगी दल शिवसेना ने सुरेश पाटिल को मैदान में उतारा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवाब मलिक ने कहा, लोकसभा के नतीजे को देखने के बाद मानखुर्द विधानसभा से मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया.
उन्होंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ना चाह रहा था लेकिन मेरे जेल में रहने के दौरान मेरी बेटी सना मलिक ने मेरे विधानसभा क्षेत्र अनुशक्ति नगर जहां से मैं विधायक था , उसने इतना अच्छा काम किया कि लोग मुझसे ज्यादा उसको प्यार देने लगे.
एनसीपी नेता ने कहा, यहां पर जो भी मौजूदा विधायक हैं उनकी गुंडागर्दी, यहां पर नशे का व्यापार और तमाम समस्याओं को देखते हुए लोगों ने मुझको यहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा.
जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन मानखुर्द की हालत को देखते हुए यह चुनाव लड़ रहा हूं और जनता मुझे जिताएगी.
पिछले चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने जीत दर्द की थी. उन्हें 69036 वोट मिले थे.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे, नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -