Maratha Reservation: मनोज जरांगे ने खत्म की भूख हतड़ाल, CM शिंद ने पिलाया जूस, देखें तस्वीरें
सीएम एकनाथ शिंदे सुबह अपने कुछ मंत्रियों के साथ जालना जिले के अंतरवाली सारती गांव पहुंचे और मनोज जरांगे से मुलाकात की. अंतरवाली सारती गांव में जरांगे भूख हड़ताल पर बैठे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजालना दौरे पर सीएम शिंदे ने घोषणा की कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
सीएम शिंदे ने अनशन स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''मनोज जरांगे की लड़ाई किसी निजी मांग के लिए नहीं है, और यही वजह है कि इसे समुदाय का इतना अधिक समर्थन मिला. सरकार ने पहले आरक्षण प्रदान किया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे रद्द कर दिया था.''
इसके बाद सीएम शिंदे ने जरांगे को जूस का एक गिलास दिया, बताया जा रहा है कि 11 बजकर 15 मिनट पर सीएम शिंदे के हाथों जूस पीकर जरांगे ने अनशन तोड़ा. दिया. जरांगे 29 अगस्त से भूख हड़ताल पर थे.
सीएम शिंदे ने इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण रद्द किए जाने के बाद हमने अतिरिक्त पद सृजित किए औसर लगभग 3700 योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जिनका इंटरव्यू लिया गया था.
सीएम शिंदे ने कहा कि लाठीचार्ज को लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं. और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई.
सीएम एकनाथ शिंदे ने जालना में अनशन स्थल पर यह भी कहा कि मराठा समुदाय को ओबीसी समुदाय की तरह ही सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -