ये हैं Mumbai के आलीशान बंगले, किसी ने 450 करोड़ तो किसी ने 750 करोड़ में खरीदा, जानिए इनके मालिक कौन हैं
मायानगरी मुंबई (Mumbai) में प्रॉपर्टी (Property) के रेट काफी हाई होते हैं. चमक-धमक भरी इस आर्थिक नगरी (Economic City) में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. वहीं इस शहर में कई ऐसी करोड़ों की डील हुई जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया, चलिए यहां जानते हैं मुंबई के ऐसे ही 5 बंगलों के बारे में जो 200 करोड़ रूपये के ऊपर बेचे गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई का मालाबार हिल किसी परिचय का मोहताज नहीं है. शहर और देश के सबसे पॉश इलाकों में से एक, मालाबार हिल वह जगह थी जहाँ भाभा रहते थे. मेहरांगीर, बंगले का नाम भाभा के माता-पिता के नाम, मेहरबाई और जहांगीर से लिया गया था. 1966 में उनकी मृत्यु के बाद, बंगले को भाभा परिवार में अगले संरक्षक, होमी के भाई जमशेद को सौंप दिया गया था. जमशेद नेशनल सेंटर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) के संस्थापक थे और बंगला कंपनी को देना चाहते थे. हालाँकि, कुछ वर्षों के बाद, संगठन द्वारा बंगले की नीलामी कर दी गई. उस समय नीलामी में 372 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्मिता कृष्णा-गोदरेज बंगले की असली मालिक बन गईं थीं. उद्योगपति जमशेद गोदरेज की बहन स्मिता गोदरेज होल्डिंग्स लिमिटेड और नौरोजी गोदरेज सेंटर फॉर प्लांट रिसर्च एंड रैप्टर रिसर्च एंड कंजर्वेशन फाउंडेशन में निदेशक थीं. (इमेज क्रेडिट- गूगल)
जटिया हाउस- मुंबई के मालाबार हिल में बने जटिया हाउस तीन हजार वर्ग मीटर में फैली इमारत है. इसे आदित्य बिड़ला ग्रुप के मुखिया कुमार मंगलम बिड़ला ने 425 करोड़ रुपये में खरीदा था. जटिया हाउस की बिक्री सात सितंबर 2015 को एक नीलामी के जरिए हुई थी.
लिंकन हाउस- पुणे के कारोबारी साइरस पूनावाला ने साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी स्थित लिंकन हाउस को 750 करोड़ रुपए में खरीदा था. मुंबई में जमीन जायदाद का ये सबसे बड़ा सौदा बताया गया था. लिंकन हाउस का कैंपस दो एकड़ में फैला हुआ है. इसमें बिल्टअप एरिया तकरीबन 50 हजार बर्ग फीट में है. ये बंगला ग्रेड-3 लेवल का है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
साउथ मुंबई के नेपियन सी रोड पर स्थित तीन मंजिला बना महेश्वरी मेंशन भी काफी महंगा खरीदा गया था. एंटरप्रेन्योर सज्जन जिंदल ने इस बंगले को 2012 में 500 करोड़ रुपये में खरीदा था. इमेज क्रेडिट- गूगल
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी और उनके दामाद आनंद पीरामल का घर गुलिटा भी किसी राजमहल से कम नही है. साल 2012 में ईशा के ससुर अजय पीरामल ने ये संपत्ति हिंदुस्तान यूनिलीवर से 10 अरब डॉलर यानी 450 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -