Mumbai Affordable Market: बीच और मंदिरों के अलावा मुंबई में हैं कई सस्ती मार्केट्स, शॉपिंग के शौकीन हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर
Mumbai Street Market: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर को सपनों की नगरी कहा जाता है. इस शहर की चकाचौंध हर किसी को आकर्षित करती है. बीच और फूड के अलावा यहां की स्ट्रीट मार्केट भी दुनियाभर में काफी मशहूर है. इन बाजारों में आपको बेहद ही सस्ते दामों में कपड़े, जूते चप्पल और घर का सामान मिल जाएगा. अगर आप भी मुंबई की ट्रिप पर है तो इन मार्केट का दौरा जरूर करें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलाबा मार्केट - मुंबई का कोलोबा मार्केट भी काफी फेमस है. यहां से आप ज्वैलरी के साथ-साथ हैंडमेड क्राफ्ट की चीजें भी आसानी से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां मुंबई के स्ट्रीट फूड का स्वाद भी चख सकते हैं.
फैशन स्ट्रीट - मुंबई का ये मार्केट भी काफी पुराना और बड़ा है. यहां पर भी आप सस्ते दामों में कपड़े, सैंडल, एक्सेसरीज आसानी से खरीद सकते हैं. तो अगर आप शॉपिंग के शौकीन है तो मुंबई की इन स्ट्रीट मार्केटों को जरूर एक्सप्लोर करें.
चोर बाजार - मुंबई का चोर बाजार पूरी दुनिया में मशहूर है. हमेशा भीड़ होने की वजह से पहले इस मार्केट को शोर मार्केट कहा जाता था. यहां पर आपको गैजेट, घड़ी, एंटिक, जूते, विंटेज इंस्ट्रूमेंट जैसी चीजें काफी सस्ते दाम में मिल जाएगी.
हिंदमाता मार्केट – मुंबई की ये मार्केट काफी ज्यादा पॉपुलर है. अगर आप ट्रेडिशनल कपड़ों के शौकीन हैं. तो ये मार्केट आपके लिए बेस्ट है. यहां से आप कम दामों में शादी की शॉपिंग कर सकते हैं.
हिल रोड – ये मार्केट मुंबई के बांद्रा में है. जहां महिलाएं शॉपिंग करना काफी पसंद करती हैं. यहां पर आपको ट्रेंडी आउटफिट, स्टाइलिश फुटवियर और ज्वैलरी सस्ते दामों पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -