Mumbai Airport: ऐसी जगह छिपाया सोना कि कस्टम विभाग हो गया हैरान, एयरपोर्ट पर इतने करोड़ का Gold जब्त
Mumbai Airport Customs: मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार दिनों में दस अलग-अलग मामलों में 1.66 करोड़ रुपये मूल्य का 3.03 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई कस्टम विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
सीमा शुल्क जोन-3 ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई सीमा शुल्क के हवाई अड्डा आयुक्तालय ने एक से चार मार्च के बीच विमान की सीट, यात्रियों के शरीर से, शौचालय से, मक्खन के पैकेट, रूमाल और यात्रियों के कपड़ों जैसे स्थानों में छुपाया गया सोना जब्त किया है.
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को मक्खन के छोटे पैकेट, रुमाल और अन्य कपड़ों में सोना छिपा हुआ मिला.
ANI ने बताया कि, दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक को रोका गया और 24 कैरेट सोने के आभूषण (5), रोडियम प्लेटेड सिक्के (3), तार के कटे हुए टुकड़े जिनका कुल वजन 215.00 ग्राम था.
इसके अलावा दो आईफोन (प्रो 128 जीबी) भी बरामद किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -