मुंबई नाव हादसे में एक और शव बरामद, अब तक 14 लोगों की गई जान, 1 अभी भी लापता
मुंबई में बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल फेरी नाव के डूबने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग लापता हो गए थे. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में तट के पास फेरी बोट और नौसेना के बोट की टक्कर के बाद लापता हुए एक यात्री का शव 24 घंटे बाद बरामद किया गया है.
पुलिस ने कहा कि गुरुवार को एक 43 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जो मुंबई तट के पास नौसेना के एक जहाज के नौका से टकराने के बाद लापता हो गया था.
पुलिस ने ये भी बताया कि अभी भी एक शख्स लापता है, जिसकी खोज अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि ये शख्स कोई बच्चा हो सकता है.
बता दें कि इस हादसे से सबक लेते हुए अधिकारियों ने 'गेटवे ऑफ इंडिया' से नाव की सवारी करने वाले सभी लोगों के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य कर दी है.
मुंबई नाव हादसे में बचे हुए लोगों ने बताया कि हादसे के समय नाव में पर्याप्त लाइफ जैकेट नहीं थी. वहीं अब नाव में सवार सभी लोगों के लिए लाइफ जैकेट मैंडेटरी कर दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -