एक्सप्लोरर
Mumbai Building Collapse: कुर्ला में इमारत गिरने के हादसे में 11 लोगों की मौत, देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/e724ce605ea222efc2c19a7fdf38ab88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई में चार मंजिला आवासीय इमारत गिरी
1/10
![मुंबई में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक 'विंग' सोमवार देर रात ढह गया. उसके नजदीक स्थित दूसरे 'विंग' के गिरने की आशंका भी बनी हुई है. घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/dad5dc4a4fed399c10e3475e75f1738294a02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक 'विंग' सोमवार देर रात ढह गया. उसके नजदीक स्थित दूसरे 'विंग' के गिरने की आशंका भी बनी हुई है. घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
2/10
![बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि दमकल विभाग के अनुसार, इमारत के मलबे में सात-आठ लोग ही फंसे हुए थे, जबकि पुलिस को संदेह है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/476ef02acff3469ab5fd2246c99cc1d4f573f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि दमकल विभाग के अनुसार, इमारत के मलबे में सात-आठ लोग ही फंसे हुए थे, जबकि पुलिस को संदेह है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं.
3/10
![इकबाल सिंह चहल ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/98019dbe27223a2e15de0322e3e4ce4a7bf95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इकबाल सिंह चहल ने कहा, " मैंने दमकल विभाग और एनडीआरएफ से सावधानी से (खोज और बचाव) अभियान चलाने का आह्वान किया है, क्योंकि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने मलबे में फंसी एक महिला को जिंदा बाहर निकाला है."
4/10
![BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मैंने फायर ब्रिगेड और NDRF से अनुरोध किया है कि ऑपरेशन (खोज और बचाव अभियान) सावधानी से करें क्योंकि अंदर कुछ लोग जीवित हो सकते हैं. नगर निकाय मामले की जांच करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/7c83fecd3aca4656a0d8db21b1109599002e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मैंने फायर ब्रिगेड और NDRF से अनुरोध किया है कि ऑपरेशन (खोज और बचाव अभियान) सावधानी से करें क्योंकि अंदर कुछ लोग जीवित हो सकते हैं. नगर निकाय मामले की जांच करेगा.
5/10
![चहल ने बताया कि दमकल कर्मी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव और तलाश अभियान चला रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे में 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी. दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, दो बचाव वैन मौके पर तैनात है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/7ef91f3b26841a307fcc8c3c0b989b50288e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चहल ने बताया कि दमकल कर्मी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव और तलाश अभियान चला रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे में 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी. दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, दो बचाव वैन मौके पर तैनात है.
6/10
![चहल ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ के दल नगर निकाय के कर्मचारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं. एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/516af6e81aa5dcec0e131b0eefb563cb400af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चहल ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ के दल नगर निकाय के कर्मचारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं. एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.
7/10
![नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ढह गए 'विंग' के नजदीक स्थित एक अन्य 'विंग' के गिरने की आशंका भी बनी हुई है और वहां से लोगों को निकाल लिया गया है. अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से कई बार इस इमारत की मरम्मत कराने के लिए, फिर उसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/c9dac2507d4d43a00c1a354c4b15af1845ca8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ढह गए 'विंग' के नजदीक स्थित एक अन्य 'विंग' के गिरने की आशंका भी बनी हुई है और वहां से लोगों को निकाल लिया गया है. अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से कई बार इस इमारत की मरम्मत कराने के लिए, फिर उसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी किए.
8/10
![खोज और बचाव अभियान का मुआयना करने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/e8dcb95c9ce4b40fbef555208e072dfbff6af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खोज और बचाव अभियान का मुआयना करने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने कहा, "यहां तक कि नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी शुरू किया गया. बाद में, इमारत में रहने वाले लोगों ने संरचनात्मक 'ऑडिट' फिर से करवाया और भवन को मरम्मत करने के लायक होने की श्रेणी में डाला गया, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई."
9/10
![अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि बीएमसी द्वारा इमारत खाली करने की लगातार कोशिशों के बावजूद लोग वहां रहते रहे. इमारत के निवासियों ने एक हलफनामा दिया था कि वे अपने जोखिम पर वहां रहेंगे. महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और खोज और बचाव अभियान की समीक्षा की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/abfbf963f6b0cd10385fd476bf0383608b872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि बीएमसी द्वारा इमारत खाली करने की लगातार कोशिशों के बावजूद लोग वहां रहते रहे. इमारत के निवासियों ने एक हलफनामा दिया था कि वे अपने जोखिम पर वहां रहेंगे. महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और खोज और बचाव अभियान की समीक्षा की.
10/10
![इस महीने महानगर में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है. 23 जून को चेंबूर इलाके में दो मंजिला औद्योगिक ढांचे का एक हिस्सा गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हुए थे. नौ जून को उपनगरीय बांद्रा में तीन मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी, जिसमें 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 18 अन्य लोग घायल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/d8364a7b0b0680e2491ed5411144318d4f63e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस महीने महानगर में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है. 23 जून को चेंबूर इलाके में दो मंजिला औद्योगिक ढांचे का एक हिस्सा गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हुए थे. नौ जून को उपनगरीय बांद्रा में तीन मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी, जिसमें 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 18 अन्य लोग घायल हुए थे.
Published at : 28 Jun 2022 04:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)