Mumbai Coastal Road Open: मुंबई कोस्टल रोड में इन वाहनों की नहीं होगी एंट्री, इतनी होगी स्पीड लिमिट, देखें उद्घाटन की तस्वीरें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दक्षिण मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच तटीय सड़क के पहले चरण का सोमवार को उद्घाटन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक अधिकारी ने पहले बताया था कि पहले चरण में 10.5 किलोमीटर लंबा मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि वाहन चालक वर्ली सीफेस, हाजी अली मोड़ और अमरसन्स मोड़ से तटीय सड़क पर प्रवेश कर सकते हैं और मरीन लाइन्स में बाहर निकल सकते हैं.
सोमवार को इस तटीय सड़क के दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 13 अक्टूबर 2018 को काम शुरू हुआ था और इस परियोजना की अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपये है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि सड़क के साथ ही 320 एकड़ से अधिक क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय केंद्रीय पार्क बनाया जाएगा.
इस सड़क का नाम ‘धर्मवीर संभाजी महाराज तटीय सड़क’ रखा गया है. कोस्टल रोड पर ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, दो पहिया, तीन पहिया, साइकिल, दिव्यांग वाहन आदि की एंट्री नहीं होगी. यहां आप 80 किलोमीटर की स्पीड से वाहन चला सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -