Navneet Rana Profile: जानिए कौन हैं सांसद नवनीत कौर राणा, जिन्होंने फिल्मों से किया राजनीति का रुख, अब पहुंची जेल
Navneet Rana profile: मुंबई के अमरावती से सांसद नवनीत राणा इन दिनों महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि नवनीत ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद भड़के शिवसैनिकों ने शहर में काफी हंगामा किया. वहीं हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति पर देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति में आज बड़े-बड़ें नेता को चैलेंज देने वाली नववीत कौर कभी एक मॉडल और एक्ट्रेस होती थीं. एक वक्त था जब नवनीत ने मॉडलिंग से लेकर फिल्मी पर्दे तक अपना जलवा बिखेरा था. आइए बताते हैं, नवनीत राणा की जिंदगी के कुछ अनजाने पहलुओं के बारे में-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवनीत कौर राणा का जन्म मुंबई में ही पंजाबी परिवार में हुआ था. नवनीत के पिता सैन्य अधिकारी थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के ही कार्तिका हाई स्कूल से पूरी की है.
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नवनीत ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और करीब 6 म्यूजिक वीडियो में काम किया.
फिर उन्होंने बड़े पर्दे यानि फिल्मों की तरफ रुख किया. टैलेंटिड होने के चलते उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया और फैन्स ने उनके काम को काफी सराहा भी.
इसके बाद 3 फरवरी 2011 में नवनीत ने रवि राणा के साथ शादी कर ली. दोनों की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी. फिलहाल ये दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता है.
फिर फिल्मों को छोड़ नवनीत राणा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं.
फिर उन्होंने साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसमें उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता.
वहीं बात करें रवि राणा की तो वो महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में बडनेरा से तीन बार के निर्दलीय विधायक बने हैं. इसके अलाना वो युवा स्वाभिमान नाम की पार्टी भी चलाते हैं. कहा जाता है कि रवि राणा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी करीबी हैं.
बताते चलें कि ये पहली बार नहीं हुआ जब नवनीत राणा विवादों में आईं हो, इससे पहले भी वो जाति को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रह चुकी है. दरअसल शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने उन पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था.
जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जून 2021 में उनका जाति प्रमाणपत्र रद्द कर दिया और उनपर दो लाख का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -