Mumbai Cheap Market: कम खर्च और ज्यादा खरीदारी का है प्लान तो मुंबई के ये मार्केट हैं आपके लिए परफेक्ट
Mumbai Cheap Market: अगर आप भी घुमक्कड़ी के शौकीन हैं और अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना आपका शगल है तो मायानगरी मुंबई (Mumbai) इसके लिए परफेक्ट सिटी है. दरअसल ये शहर कुछ ऐसा है जो अपने अंदर हर रंग समेटे हुए है. यहां अमीर से लेकर गरीब हर किसी के लिए ऑप्शन मौजूद हैं. शॉपिंग लवर्स के लिए तो ये शहर बेहद खास है. आज हम आपको मुंबई की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आप कम से कम खर्च करके ज्यादा से ज्यादा अच्छे आइटम्स की शॉपिंग कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोखंडवाला मार्केट - लोखंडवाला मार्केट में शॉपिंग के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आप अपैरल से लेकर फुटवियर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही यहां स्ट्रीट फूड की एक बड़ी वैरायटी भी आपको लुभाएगी.
हिल रोड - बांद्रा वेस्ट की हिल रोड मार्किट लोकल लोगों में काफी मशहूर है. यहां आपको नए ट्रेंड की हर चीज मुहैया हो जाती है. यहां फुटवियर मार्केट काफी मशहूर है साथ ही बेबी क्लोथ्स के लिए भी यहां कई अच्छी शॉप्स हैं.
फैशन स्ट्रीट - इस मार्केट में हर फैशन ट्रेंड के कपड़े और एक्सेसरीज आपको आसानी से सस्ते दामों पर मिल जाती हैं. लोकल स्टूडेंट्स के बीच ये जगह काफी मशहूर है. यहां आपको हर बड़े ब्रांड की फर्स्ट कॉपी काफी कम कीमत पर मिल जाती है.
लिंकिंग रोड - लिंकिंग रोड को मुंबई की सबसे सस्ती और अच्छी मार्केट्स में माना जाता है. यहां आप हर ट्रेंड के कपड़ों से लेकर फुटवियर और ज्वैलरी तक हर चीज खरीद सकते हैं. हालांकि यहां ज्यादातर सामान ओरिजिनल ब्रांड की कॉपी ही मिलता है.
कोलाबा कॉजवे - साऊथ मुंबई इलाके में कोलाबा कॉजवे एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट है. यहां आपको कपड़ों और एक्सेसरीज के साथ अच्छे फुटवियर के ऑप्शन मिल जाते हैं. साथ ही यहां हर वैरायटी का खाना आपको मुहैया हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -