Shardiya Navratri Special: 400 साल पुराना मां का वो मंदिर जिसके नाम पर बसा है मुंबई शहर, भक्तों की हर मुराद होती है पूरी
Mumba Devi Temple: बहुत जल्द शरदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) शुरू होने वाली है ऐसे में सभी लोग मां के दर्शन करने के लिए उनके प्रसिद्ध मंदिर में जाते हैं अगर भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आज हम आपको मुंबई के एक बहुत अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें शहरवासियों की गहरी आस्था है. कहा जाता है कि मुंबई (Mumba) का नाम भी इसी के नाम पर ही रखा गया है. चलिए जानते हैं मंदिर से जुड़े रोचक बातें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई का ये प्रसिद्ध मुंबा देवी मंदिर है जो सबसे पहले साल 1737 में मेंजिस नाम की एक जगह पर बना था जहां आज विक्टोरिया टर्मिनस बिल्डिंग है, लेकिन फिर अंग्रेजो ने इसे मरीन लाइन्स-पूर्व क्षेत्र में बाजार के बीचों-बीच स्थापित कर दिया. उस वक्त मंदिर के तीनों ओर बड़े-बड़े तालाब थे जिन्हें पाट कर अब मैदान बना दिया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना है. कहते है ये मंदिर मछुआरों ने स्थापित किया था. उनका मानना था कि मुंबा देवी समुद्र से उनकी रक्षा करती हैं.
मुंबा देवी मंदिर को बनाने के लिए पांडू सेठ ने जमीन दान की थी. इसलिए सालों उनका परिवार ही मंदिर की देख-रेख करता रहा था. फिर मुंबई हाई कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि अब मंदिर की देख-रेख मुंबा देवी मंदिर न्यास करेगा.
बता दें कि मां मुंबा हर दिन अलग-अलग वाहनों पर सावर होती है जिन्हें चांदी से बनाया गया है. इस मंदिर में प्रतिदिन 6 बार आरती होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -