Maharashtra: अजित पवार की बगावत के बीच शरद पवार के लिए गुड न्यूज, अब NCP की इस यूनिट ने किया समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की पुणे और नागपुर शहर इकाई ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख शरद पवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीपी की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप, पुणे के प्रवक्ता अंकुश काकड़े, राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण, पार्टी नेता रवींद्र मालवदकर और कई पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पुणे में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया.
प्रस्ताव में पार्टी ने बीजेपी के ‘गंदे राजनीतिक रुख’ की निंदा की और दावा किया कि बीजेपी को पता था कि एनसीपी को खत्म किए बिना वह अपने उद्देश्य को हासिल नहीं कर पाएगी.
प्रस्ताव में कहा गया कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ही ‘असली’ पार्टी है.
अजित पवार ने रविवार को एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
अजित पवार के साथ आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
अजित पवार की बगावत को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शरद पवार ने 24 साल पहले एनसीपी की स्थापना की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -