क्या राज ठाकरे NDA में आएंगे? नितिन गडकरी बोले- 'तभी कुछ कहना उचित होगा जब...'
दरअसल, राज ठाकरे के एनडीए में आने की अटकलें चल रही हैं. मनसे और बीजेपी में इसको लेकर बैठकें भी हुई हैं. उसी को लेकर नितिन गटकरी से सवाल पूछा गया. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनितिन गडकरी ने कहा कि अभी चर्चा चल रही है. राज ठाकरे की अमित शाह से बात हुई है. अंतिम कुछ बातें सामने नहीं आई हैं. (फाइल फोटो)
नितिन गडकरी ने मनसे के साथ गठबंधन पर कहा कि जब अंतिम निर्णय होगा तभी कुछ कहना उचित होगा. (फाइल फोटो)
क्या नितिन गडकरी चाहेंगे कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन करें? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''वह मेरे व्यक्तिगत मित्र हैं जब विरोध में थे तब भी मित्र थे. आज भी हैं. कल साथ आएं न आएं, दोस्त बने रहेंगे.'' (फाइल फोटो)
नितिन गडकरी ने कहा, ''राजनीति अलग है और दोस्ती अलग है. पचास साल की राजनीति में जिससे दोस्ती रही, वह बनी हुई है.'' (फाइल फोटो)
नितिन गडकरी ने कहा, ''मैं परिस्थिति और राजनीति के अनुसार दोस्ती नहीं बदली. (फाइल फोटो)
बता दें कि नितिन गडकरी को बीजेपी ने नागपुर सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे काम को लेकर पॉजिटिव है और इसी आधार पर हम पूरे देश में चुनाव जीतेंगे. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -