PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र में दूसरे चरण की तैयारियों में जुटी BJP, 'इंडिया' गठबंधन पर बरसे पीएम, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक रैली में इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए एक साथ आए हैं, लेकिन पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनांदेड़ में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की 25 फीसद सीटों पर इंडिया गठबंधन के नेता एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं. क्या देश की जनता किसी ऐसे पर भरोसा कर सकती है, जो अपने अगुवा पर ही भरोसा नहीं करते हों?
पीएम मोदी ने कहा, चार जून के बाद इंडिया गठबंधन के नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, मतदान के बाद कई लोगों ने बूथ स्तर पर इसका विश्लेषण किया. जिससे स्पष्ट हुआ है कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए गठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोट हुआ है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की लगातार हुई पराजय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, आपको (विपक्षी दलों) भी जीत मिलेगी, इसलिए मैं हारने वाली पार्टियों को भी प्रोत्साहित करना चाहता हूं.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया गरीबी नहीं हटी. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर निकाला. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 साल राशन देने की घोषणा की. रोटी कपड़ा मकान देने वाले हमारे प्रधानमंत्री हैं इसलिए देश को विकास और प्रगति की ओर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का PM बनना जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -