एक्सप्लोरर
IAS Pooja Khedkar: कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर? पिता की कमाई करोड़ों, सर्टिफिकेट पर उठे सवाल
Who is Puja Khedkar: पूजा खेडकर को UPSC परीक्षा 2022 में 821वीं रैंक मिली थी. उस साल OBC श्रेणी से IAS बनने वाले अंतिम छात्रों की रैंक 434 थी. पूजा की रैंक काफी पीछे थी फिर भी वह IAS बन गईं.

(विवाद में फंसी ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर)
1/7

पूजा इसलिए IAS बन गईं क्योंकि उन्होंने कई तरह की दिव्यांगता का दावा किया था.
2/7

इससे पहले 2019 में यूपीएससी परीक्षा देते समय ऐसा कोई दावा नहीं किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि 'कैट' द्वारा पूजा खेडकर के दावे को खारिज करने के बाद भी उन्हें आईएएस के लिए चुना गया था. उन्हें ऑल इंडिया में 821 रैंक मिली थी.
3/7

2019 में जनरल कैंडिडेट के तौर पर पूजा खेडेकर ने यूपीएससी परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन कम नंबर आने के कारण उन्हें आईएएस रैंक नहीं मिल पाई.फिर पूजा ने 2022 में यूपीएससी को यह दावा करते हुए प्रमाणपत्र सौंपा कि वह शारीरिक रूप से अक्षम हैं.
4/7

बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति यूपीएससी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए एक अलग श्रेणी उपलब्ध है जिसमें शारीरिक विकलांगता की एक सीमा है. इससे प्रकार 1, 2, 3, 4 और 5 निर्धारित किए गए. पूजा खेडकर ने दावा किया कि इनमें से सबसे कम विकलांगता टाइप पांच की है. इस वजह से 821वीं रैंक पाने के बावजूद उन्हें आईएएस की रैंक मिली.
5/7

पूजा खेडकर ने अपनी आय के बारे में बताया है कि उनके पास पुणे जिले में चार स्थानों और अहमदनगर जिले में तीन स्थानों पर जमीन है.
6/7

उन्होंने बताया कि इन संपत्तियों की कुल कीमत 1 करोड़ 93 लाख रुपये है और पूजा को इससे 42 लाख रुपये की आय हो रही है. पिता की आय 40 करोड़ रुपये है. ऐसे में ओबीसी वर्ग में छूट पाने के लिए आवश्यक आठ लाख रुपये की आय सीमा वाला प्रमाणपत्र कैसे मिल गया?
7/7

ऐसे में पूजा खेडकर की नियुक्ति को लेकर संदेह बढ़ता जा रहा है.
Published at : 10 Jul 2024 06:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion