Maharashtra Politics: राहुल गांधी ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को किया फोन, जानें- क्या हुई बात?
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A तैयारियों में जुटा हुआ है. विपक्षी गठबंधन में अब सीट शेयरिंग पर सहमति बनती दिख रही है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार करने की कोशिश है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी में शामिल दल फॉर्मूले पर आगे बढ़ गए हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग के साझा प्लान की घोषणा की जा सकती है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी खुद अन्य पार्टियों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे को फोन किया. फोन पर दोनों की सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. जल्दी ही इस बातचीत का कोई सकारात्मक नतीजा देखने को मिल सकता है.
इतना ही नहीं एक दिन पहले राहुल गांधी ने शरद पवार को भी फोन किया था और कांग्रेस नेता ने उनसे बातचीत की थी. राहुल गांधी ने शरद पवार से बातचीत में जल्द सीट बंटवारे पर पर सहमति बनाने की गुजारिश की थी.
बता दें कि, राहुल गांधी ने जबसे फ्रंट फुट पर आकर खुद मोर्चा संभाला है, उसके बाद से महाविकास अघाड़ी के नेता भी सक्रीय हुए हैं. अब आखिरी चरण की बातचीत होना बाकी है.
महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने 27 और 28 फरवरी को एक बैठक आयोजित होने जा रही है. दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस से कई प्रमुख नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद सीट बंटवारे पर बातचीत रुक गई थी.
वहीं 27 और 28 फरवरी वाली बैठक में उन सीटों पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिन पर गठवंधन में शामिल एक से ज्यादा पार्टियां की दावेदारी कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -