अमित शाह से मिले MNS प्रमुख राज ठाकरे, क्या NDA में होंगे शामिल?

माना जा रहा है कि राज ठाकरे और अमित शाह ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. अगर इस मुलाकात के बाद चीजें सही रहीं तो राज ठाकरे किसी भी समय गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गठबंधन फॉर्मूले के तहत राज ठाकरे की पार्टी को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. उन्हें दक्षिण मुंबई सीट दी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र की महायुति राज ठाकरे की छवि को उद्धव ठाकरे की काट मानती है. राज ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के भतीजे हैं.

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलें लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मनसे की एंट्री हो सकती है.
राज ठाकरे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे थे, लेकिन बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ प्रचार जरूर किया था. इसके बाद अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से कुल 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.इस चुनाव में कल्याण ग्रामीण से मनसे के मात्र एक नेता ने जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे को 2.25 फीसदी ही वोट मिले.
दरअसल, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ गठबंधन टूटने से बीजेपी को राज्य में हार्ड कोर मराठी लोगों के वोट बैंक की चिंता सता रही है. इसी को साधने की कोशिश बीजेपी कर रही है
जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था. बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की. राज ठाकरे ने साल 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का गठन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -