Ram Mandir Pran Pratishtha: मुंबई उपनगर के 1146 स्कूलों में श्रीराम के जीवन पर पेटिंग कॉम्पिटिशन, हजारों बच्चे ले रहे हिस्सा
मुंबई के दादर इलाके में स्थित मुंबई पब्लिक स्कूल के पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीराम के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता 10 जनवरी से शुरू हुई है. 17 जनवरी 2024 तक 'मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जीवन चित्र प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है.
इसके अंतर्गत चार प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. चित्रकला स्पर्धा, निबंध, कविता और नाट्यस्पर्धा का आयोजन हो रहा है.
मुंबई के स्कूलों में बच्चे हनुमान जी की तस्वीर बनाते नजर आए. कोई रावण वध तो कोई राम मंदिर और कोई राम सेतु की पेटिंग बना रहा था.
प्रिंसिपल लीना देसाई ने एबीपी न्यूज को बताया के इन प्रतियोगिताओं की मदद से बच्चों में भगवान राम का महत्व और देश की संस्कृति की समझ विकसित होगी.
प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चियों ने इस दौरान नृत्य भी प्रस्तुत करने की तैयारी की है. उन्होंने मेरे घर राम आयेंगे गाने पर डांस तैयार किया है.
समाजवादी पार्टी के नेता रईस शेख इस प्रतियोगिता के खिलाफ हैं. रईस शेख का कहना है कि यह केवल एक ही धर्म पर आधारित बच्चों से कॉम्पिटिशन लिया जा रहा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -