Republic Day 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, देखें तस्वीरें
आज हम गणतंत्र दिवस 2024 मना रहे हैं. इस दिन के मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली. लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया. 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'वर्षा' आवास पर ध्वजारोहण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल में किए गए कार्यों की सराहना की. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा कि देश की प्रगति में महाराष्ट्र का योगदान अहम है.
सीएम शिंदे ने कहा, आज भारत का गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, राजश्री छत्रपति शाहू महाराज, भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर को भी नमन करता हूं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों को भी मेरा प्रणाम.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, महाराष्ट्र इस देश का विकास इंजन है. मैं यहां गर्व से कहना चाहूंगा कि महायुति सरकार ने इस पद को बरकरार रखने के लिए पिछले डेढ़ साल में अपना कर्तव्य जिम्मेदारी से निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -