सलमान खान के घर फायरिंग के आरोपी के सुसाइड की जांच करेगी CID, लॉकअप में खुदकुशी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने गोलीबारी करने के एक आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवालात में बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकस्टडी में हुई मौत की जांच स्टेट सीआईडी करेगी. मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने इस मामले ADR दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय अनुज थापन ने हवालात के शौचालय में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
थापन को सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पाल और गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -