Savarkar Gaurav Yatra Images: 'नासिक सावरकर की जन्मभूमि, अपमान बर्दाश्त नहीं', बीजेपी मंत्री की राहुल गांधी को चेतावनी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने चेतावनी दी है कि नासिक वीर सावरकर की जन्मभूमि है और नासिक जिला उनके अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा. नासिक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती पवार और विधायक राहुल ढिकले के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों की आवाज के बीच सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के बयान के बाद पूरे राज्य में माहौल गरम हो गया है. सावरकर के बलिदान को याद करने के लिए भाजपा और शिवसेना ने राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में सावरकर गौरव यात्रा निकालने का फैसला किया है. इस पृष्ठभूमि में सावरकर गौरव यात्रा को सहज प्रतिक्रिया मिल रही है.
बीजेपी की तरफ से कल नासिक में सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई. उसके बाद भाजपा नगर कार्यकारिणी की ओर से आज शहर में भव्य सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया है.
सावरकर का जन्म महाराष्ट्र (उस समय, 'बॉम्बे प्रेसिडेन्सी') में नासिक के निकट भागुर गांव में हुआ था. इस सार्वजनिक स्थान में सावरकर की कई यादें हैं. इसलिए नासिक के लोगों को उन पर गर्व है. लेकिन दूसरी ओर, भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा बार-बार सावरकर का अपमान किया जा रहा है.
पूरे महाराष्ट्र में गौरव यात्रा निकाली जा रही है. सावरकर गौरव यात्रा आज सुबह भाजपा कार्यालय से शुरू हुई. इसमें महिलाओं के साथ नासिक के कई नागरिकों ने भाग लिया.
इस मौके पर मंत्री भारती पवार ने कहा, 'वीर सावरकर का जन्म नासिक शहर में हुआ था, यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हम भी सावरकर की जन्मभूमि पर पैदा हुए. सावरकर ने मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया. लेकिन उनका अपमान किया गया था. इस यात्रा में बीजेपी और शिवसेना के पदाधिकारी, विधायक, सांसद और आम जनता शामिल हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने चेतावनी दी, भारती पवार ने कहा, 'राहुल गांधी ने बार-बार सावरकर का अपमान किया है. साथ ही कुछ अन्य नेताओं ने सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है. नासिक सावरकर की जन्मभूमि है और नासिक जिला ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा, न ही महाराष्ट्र.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -