Maharashtra Religious Place: ये हैं महाराष्ट्र के वो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जहां हर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
Religious Places Of Maharashtra - महाराष्ट्र को देश के तीसरे सबसे बड़े राज्य का दर्जा प्राप्त है. इसलिए यहां पर घूमने की अनेकों जगह हैं. जहां हर साल लाखों पर्टयक जाते हैं. यहां पर कई बड़े और प्राचीन मंदिर भी है जिनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली है. देश ही नहीं विदेशों से भी इन मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के नाम.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरिहरेश्वर मंदिर – महाराष्ट्र के रायगढ़ का ये मंदिर अपनी सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. इस मंदिर में भगवान विष्णु, भगवान शिव, भगवान ब्रह्मा और मां योगेश्वरी की प्रतिमा है.
ज्योतिबा मंदिर – ये प्राचीन मंदिर कोल्हापुर में स्थित है. बता दें कि ज्योतिबा को भगवान केदारनाथ का अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि ये मंदिर उस जगह पर है जहां त्रिदेवों यानि कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने मिलकर राक्षस रतनासुर का अंत किया था.
शनि शिंगणापुर मंदिर – राज्य के अहमदनगर जिले में ये शनिदेव का मंदिर है. जोकि पूरे देश में प्रसिद्ध है. मंदिर की खासियत ये है कि यहां पर शनिदेव की विशाल प्रतिमा एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है.
सिद्धिविनायक मंदिर – ये मंदिर महाराष्ट्र की मायानगरी यानि मुंबई में स्थित है. जोकि भगवान गणेश को समर्पित है. कहा जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से दुआ मांगता है उसकी दुआ जरूर पूरी होती है.
शिरडी मंदिर - शिरडी के साईं बाबा के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर का निर्माण 20वीं शताब्दी में हुआ था. मंदिर में दूर-दूर से भक्त साईं बाबा के दर्शन करने आते हैं. मान्यता के अनुसार साईं बाबा इस जगह पर 16 साल की उम्र में आए थे और साल 1918 में अपनी मृत्यु तक यहीं रहे थें.
मार्लेश्वर मंदिर – ये मंदिर रत्नागरी में बना एक गुफा मंदिर है. जिसमें शिवलिंग सांपो से घिरा रहता है. कहा जाता है कि ये भगवान परशुराम ने बनाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -