Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Elections: उद्धव ठाकरे गुट को पसंद नहीं आएगा शरद पवार ये बयान? जानें ऐसा क्या बोल गए
एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार (2 अप्रैल) सांगली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि सांगली लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटकों के बीच परामर्श के बिना की गई. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमवीए में सीट बंटवारे पर चर्चा के दौरान गठबंधन धर्म का पालन नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि सांगली एक अपवाद है जहां निर्णय की घोषणा बिना चर्चा के की गई थी.(फाइल फोटो)
शरद पवार ने कहा कि उन्हें चंद्रहार पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा के बारे में टेलीविजन से पता चला. यह पूछे जाने पर कि क्या स्थिति को सुधारा जा सकता है? शरद पवार ने कहा, अब जब निर्णय ले लिया गया है, तो स्थिति का सामना करें. लोगों को फैसला करने दीजिए.(फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने सांगली सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में पहलवान चंद्रहार पाटिल के नाम की घोषणा की है.(फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में एमवीए सहयोगी कांग्रेस सांगली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने पहलवान चंद्रहार पाटिल को चुनाव मैदान में उतारकर सियासी खींचतान को बढ़ावा दिया (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता विशाल पाटिल सांगली लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.(फाइल फोटो)
सांगली सीट से बीजेपी ने सांसद संजाकाका पाटिल पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. इनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल और निर्दलीय विशाल पाटिल से होगा. सांगली सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव है.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -