Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget Holiday: बजट कम है तो भारत की इन जगहों में बिताएं शानदार छुट्टियां, पांच हजार से भी कम आएगा होटल का खर्चा
Budget Holidays In India: आप ठाठ-बाट से छुट्टियां बिताना चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है तो घबराएं नहीं हम आपके लिए उन जगहों की लिस्ट लेकर आए जहां जाकर आप रॉयल्टी के साथ अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसी कौन सी जगह तो चलिए बताते हैं आपको उनके बारे में पूरी डिटेल......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यहां आपको कई हेरिटेज हवेलियां और महल मिल जाएंगी जो अब होटल बन चुकी है. इनमें से कुछ बहुत कम दामों में आपको लग्जरी सुविधाएं देते हैं. यहां आप बजट में राजसी शानो-शौकत का आनंद ले सकते हैं. बता दें कि यहां पर अलवर के तिजारा फोर्ट पैलेस का एक दिन का किराया ₹4,800 औऱ जैसलमेर के मुस्टैश का किराया 1,000 रुपए है.
अगर आप कैंपिंग के शौकीन है तो ग्लैम्पिंग उर्फ ग्लैमरस कैंपिंग कर सकते हैं. इसका मतलब है लग्जरी से लैस कैंप में रहना हता है. ये कैंपिंग धीरे-धीरे बहुत फेमस हो रही है. तो अब आप भी 5 हजार से कम बजट में इसका मजा ले सकते हैं.बता दें कि ग्रास रूट्स, वायनाड, कॉफी बागान में ग्लैम्पिंग का किराया 3900 रुपए एक रात के लिए और शंगरी ला कैंप, हिमित, नुब्रा, हिमालय में ग्लैंपिंग का किराया 3000 रुपए एक रात के लिए है.
वहीं अगर आप क्लबों में पार्टी करके बोर हो चुके हैं तो अब समंदर के बीच लग्ज़री नाव यानी यॉट पर भी पार्टी कर सकते हैं. ये यॉट आपको गोवा और मुंबई में आसानी से मिल जाएगी. यहां यॉट ऑपरेटर अब 6 हजार रुपए प्रति घंटे की किफायदी कीमत पर पैकेज दे रहे हैं. वहीं अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो इसका किराया र भी कम हो जाएगा. बता दें कि यॉट टूर मुंबई में 6 लोगों के लिए एक घंटे का किराया 8 हजार रुपए और बोट गोवा में 10 लोगों के लिए 6 हजार रुपए प्रति घंटे किराया है.
लगभग हर किसी का सपना होता है कि वो प्राइवेट आइलैंड पर छुट्टियां बिताएं. अगर आप भी उनमें से एक है तो कर्नाटक की में आप अपना ये सपना बजट में पूरा कर सकते हैं. यहां के नदी किनारे बसा सुवर्ण संगम द्वीप को आप खुद के लिए बुक कर सकते हैं. इसका किराया 5,995 रुपए से शुरू है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -