एक्सप्लोरर
Maharashtra Fort: महाराष्ट्र में समुद्र किनारे बसे हैं ये भव्य किलें, जिनकी सुंदरता कर देगी आपको भी मोहित

महाराष्ट्र के किले
1/5

Maharashtra Fort: आपने हमारे देश में कई प्राचीन और भव्य किले देखे होंगे जो किसी पहाड़ी की चोटी या फिर शहर के बीच बने हुए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसे किले है जो समुद्र किनारे बने हुए है. दरअसल उस वक्त दुश्मनों से बचने के लिए राजाओं ने इन किलों का निर्माण समुद्र किनारे करवाया है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इन्ही किलों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर.....
2/5

अलीबाग किला – अलीबाग महाराष्ट्र का एक खूबसूरत शहर है. जहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां भी समुद्र किनारे एक सुंदर सा किला है. जिसे छत्रपति शिवाजी ने कोंकण तट को अधिग्रहित करने के लिया चुना था. बता दें कि इश किले ने अंग्रेज़ों से लड़ाई के वक़्त बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
3/5

सिन्धुदुर्ग किला – ये किला बाकी सभी किलो से काफी अच्छी हालत में है. जोकि महाराष्ट्र के मालवान तटीय रेखा पर है. ये किला शिवाजी महाराज की भव्य योजनाओं में से एक है. कुछ सालों पहले तक इस किले में काफी लोग रहते थे लेकिन सुविधाओं के अभाव में धीरे धीरे सभी यहां से बाहर चले गए.
4/5

सुवर्णदुर्ग किला - इस किले का निर्माण मराठों द्वारा करवाया गया है. हालांकि अब ये किला धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. लेकिन यहां भी पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.
5/5

मुरुद जंजीरा किला – ये भव्य किला महाराष्ट्र के मुदूर गांव में स्थित है. जहां पर आप राजपुर के घाट से नांव द्वारा पहुंच सकते हैं. ये किला निज़ामशाही राजवंश द्वारा बनवाया गया है. जिसमें अभी भी बड़ी- बड़ी तोप देख सकते हैं.
Published at : 09 Jun 2022 04:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ऑटो
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion