मानसून में और खूबसूरत हो जाती हैं महाराष्ट्र की ये जगहें, इन टॉप 5 प्लेस पर लें बारिश का पूरा मजा, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र में बारिश के मौसम में लोनावला (Lonavala) बहुत ही फेमस जगह है. मानसून के मौसम में लोनावला की घाटियां, झरने और धुंध से ढकी पहाड़ियों को देखने का अपना ही मजा है. मानसून में ये जगह पर्यटकों से भर जाती है. बारिश के मौसम में यह जगह स्वर्ग बन जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाबलेश्वर (Mahabaleshwar) मानसून के मौसम में घूमने के लिए एक और बेहतरीन जगह है. इसे हिल स्टेशनों की रानी के रूप में जाना जाता है. इसके चारों ओर हरी-भरी घाटियां, धुंध भरी पहाड़ियां और खूबसूरत झरने को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.
खूबसूरती और पहाड़ों के बीच मालशेज घाट (Malshej Ghat) मानसून में किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं दिखता. इसके घने जंगल, बहते झरने और धुंध से ढके पहाड़ पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करते हैं. प्रसिद्ध हरिश्चंद्रगढ़ किला मालशेज घाट का एक लोकप्रिय आकर्षण है.
खंडाला (Khandala) लोनावला के पास स्थित है. ये जगह भी बाकि जगहों के जैसे ही बेहद खुबसूरत है. ये एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. मानसून के वक्त में यहां का नजारा देखने को बनता है.
अंबोली (Amboli) एक अनोखा हिल स्टेशन है जिसे अक्सर भारी वर्षा के कारण महाराष्ट्र का चेरापूंजी कहा जाता है. घने जंगलों और धुंध भरी घाटियों के कारण मानसून में ये जगह घूमने के लायक होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -