उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, 'PM मोदी के विमान की लैंडिंग होने तक मेरे हेलीकॉप्टर को...'
निर्वचान अधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामान की जांच होने के मामले पर सियासत गर्मा गई है. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी समेत विपक्षी नेता विपक्षी पार्टियों को टारगेट करना का आरोप लगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं लगातार दूसरे दिन बैग की जांच होने के बाद उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लैंडिंग होने तक उनके हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ की इजाजत नहीं दी गई.
उन्होंने ये दावा तब किया जब दूसरे दिन लातूर में उनके हेलीकॉप्टर के सामान की निर्वाचन अधिकारियों ने जांच की.
इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी निर्वाचन आयोग के इस तरह जांच करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की बेशर्मी से तलाशी लेकर उनकी सभाओं में देरी की जा रही है. यह संस्था कितनी शर्मनाक साबित हो रही है.
उद्धव ठाकरे ने एक्स हैंडल पर लिखा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 17 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर और सामान चेक किया था. इसके बाद पांच नवंबर को देवेंद्र फडणवीस का सामान कोल्हापुर में चेक किया गया. लेकिन, तब इन दोनों ने कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की थी, मगर आज जब उद्धव ठाकरे का सामान चेक किया गया है, तो वो हो-हल्ला कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा अपना सामान चेक किए जाने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सार्वजनिक मंच पर रोष जाहिर किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -