पहले जीतने वाले अब हारने वाले पार्टी नेताओं से उद्धव ठाकरे ने की बात, की ये अपील
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी के लिए चौंकाने वाले नतीजे आए. पार्टी के नेताओं ने हार के बाद कहा कि ऐसे नतीजों की हमने कल्पना भी नहीं की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में मुंबई स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की हार के बाद कुछ हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए.
बैठक में शामिल एक पूर्व विधायक ने बताया कि चुनाव में हार का सामना करने वाले कुछ विधायकों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया है. वहीं उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं से उम्मीद न खोने और पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की अपील की.
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष ने एक दिन पहले पार्टी के विजयी विधायकों से मुलाकात की थी. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी का घटक है.
उद्धव ठाकरे ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 97 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें से 20 उम्मीदवार ही जीत पाए. ये उद्धव ठाकरे की पार्टी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था.
महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी को 9.96 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. शिवसेना में विभाजन के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव था. इस चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना साबित हुई.
वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे अब बीएमसी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस चुनाव की तैयारी में जुटने का संदेश दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -