'पूरी तरह से सत्ता जिहाद...', BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस का भी लिया नाम
औरंगजेब फैन क्लब के प्रमुख होने के नाते उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए, उन्होंने शाह पर अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का 'राजनीतिक वंशज' होने का भी आरोप लगाया, जिसने पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी पर हमला करते हुए, ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया, जो कि शिवसेना में विभाजन का संदर्भ था. और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी). अगर मुसलमान हमारे हिंदुत्व को समझाने के बाद भी हमारे साथ हैं, तो हम (बीजेपी के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं.
फिर आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है, ठाकरे ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर भी हमला बोला और उस पर रेवड़ी देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया.
पिछले महीने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ठाकरे पर हमला किया था और उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख करार दिया था, जो 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए माफ़ी मांगने वाले लोगों के साथ बैठे थे.
शनिवार को अपने भाषण में, ठाकरे ने शाह पर उन पर निशाना साधने वाले 'औरंगजेब फैन क्लब' शब्द के लिए भी पलटवार किया. उन्होंने टॉप बीजेपी नेता को अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज करार दिया, जिसने तीसरी लड़ाई में मराठों को हराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -