Happy Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र के वो खास मंदिर जहां गणेश उत्सव की मिलती है निराली छठा, आशीर्वाद के लिए उमड़ते हैं बप्पा के भक्त
Ganesh Chaturthi 2022: भारत त्योहारों का देश है. हर त्योहार को ना सिर्फ पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है बल्कि ये एक उत्सव बन जाता है. ऐसा ही कुछ उत्सव वाला त्योहार है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi). आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. खास तौर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस त्योहार की निराली छठा देखने को मिल रही है. दस दिनों तक गणपति के भक्त उनकी भक्ति में लीन होकर उत्सव मनाते दिखाई देंगे. आज आपको बताते हैं महाराष्ट्र के उन खास गणेश मंदिरों के बारे में जहां एक बार तो जाना बनता ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर, पुणे - पुणे में गणेश उत्सव की छठा सबसे निराली होती है. यहां बड़ी धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भी भक्तों के बड़ी भीड़ उमड़ती है. गणेश उत्सव के दौरान यहां कई बड़े उत्सवों का आयोजन किया जाता है.
सिद्धिविनायक मंदिर - इस मंदिर की महिमा दुनियाभर में मशहूर है. सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.
बल्लालेश्वर मंदिर, पाली - महाराष्ट्र के पाली में स्थित बल्लालेश्वर मंदिर की भी भक्तों में बड़ी आस्था है. यहां बड़ी संख्या में हर साल श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं गणेश उत्सव के दौरान यहां भक्ति का माहौल देखने को मिलता है. यहां गणेश भगवान साधारण व्यक्ति की तरह धोती-कुर्ते में विराजमान हैं. गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर मंदिर के आसपास मेला भी लगता है.
गणपति पुले, रत्नागिरी - रत्नागिरी जिले में मौजूद गणपति पुले बप्पा के भक्तों के लिए बहुत ही खास मान्यता रखता है. ये मंदिर उन चुनिंदा देव स्थलों में से एक है जहां प्रतिमा का मुख पश्चिम की ओर है. समुद्र किनारे इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -