In Pics: मुंबई की भागदौड़ भरी लाइफ से पाना चाहते हैं सुकून, ये जगहें रहेंगी आपके लिए परफेक्ट
Places Near Mumbai: मुंबई ना सिर्फ महाराष्ट्र की राजधानी है बल्कि मायानगरी के कई अनोखे रंग भी है. देश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई पर्यटकों के लिए भी बेहद खास है. रफ्तार के साथ दौड़ते इस शहर का लाइफ स्टाइल भी जुदा है और यहां कई ऐसी जगहें जहां हर पर्यटक को कम से कम एक बार तो जाना ही चाहिए. ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. ये जगहें भागदौड़ भरी मुंबई के जिंदगी में सुकून के कुछ पल हासिल करने का जरिया साबित हो सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजव्हार - मुंबई से करीब 140 किलोमीटर दूर मौजूद ये जगह एक हिल स्टेशन है. इसे मिनी महाबलेश्वर भी कहा जाता है. कहा जाता है कि किसी दौर में यहां छत्रपति शिवाजी और उनकी सेना कैंप करते थे. ये पूरा इलाका एक सुकून भरे वीकेंड के लिए एकदम मुफीद है.
मोराची चिंचोली - मुंबई शहर से करीब 190 किलोमीटर दूर ये गांव राष्ट्रीय पक्षी मोर का ठिकाना माना जाता है. कहा जाता है कि किसी वक्त में मोरों को आकर्षित करने के लिए पेशवाओं ने यहां इमली के पेड़ लगाए थे. ये एक शानदार पिकनिक स्पॉट है.
सिलवासा - मुंबई से करीब 172 किलोमीटर दूर मौजूद सिलवासा रोमन कैथोलिक कल्चर के लिए जाना जाता है. वन्जीव अभ्यारण्य के बीच मौजूद ये जगह ना सिर्फ नेचर लवर्स के लिए खास है बल्कि एक अच्छे वेकेशन के लिए परफेक्ट है.
तम्हिनी घाट - ये जगह मुंबई से 140 किलोमीटर दूर एक ऐसा स्पॉट है जो खूबसूरत झीलों और मनमोहक झरनों के लिए जाना जाता है. तम्हिनी और मुलशी के बीच पहाड़ी रास्ते पर मौजूद ये जगह लॉन्ग ड्राइव के लिए फेवरेट माना जाता है. पक्षी प्रेमियों के लिए भी ये जगह पसंदीदा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -