कौन हैं सांसद धैर्यशील माने? जिन्हें एकनाथ शिंदे ने लोकसभा में दिया ये बड़ा पद
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और दो बार के लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे को पिछले महीने शिवसेना संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App43 साल के धैर्यशील संभाजीराव माने की शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो वह 2016 में यशवंतराव चव्हाण विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री पूरी की है.
2024 लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार धैर्यशील संभाजीराव माने के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. आर्थिक रूप से, उनके पास 93.3 लाख रुपये की चल संपत्ति और 3.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ कुल संपत्ति या शुद्ध संपत्ति 4.5 करोड़ रुपये है. उनके पास 1 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. वही उनके आमदनी की बात करें तो उनकी सालाना कमाई लगभग 13.6 लाख है.धैर्यशील संभाजीराव माने का जन्म साल 1981 हुआ था. उन्होंने 2019 के आम चुनाव में शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र के हातकणंगले से चुनाव जीतकर पहली बार संसद में पहुंचे थे.
धैर्यशील संभाजीराव माने का जन्म साल 1981 हुआ था. उन्होंने 2019 के आम चुनाव में शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र के हातकणंगले से चुनाव जीतकर पहली बार संसद में पहुंचे थे.
बात करें धैर्यशील संभाजीराव माने की राजनीतिक सफर की तो, उनके पास सियासी विरासत होने के बावजूद वह ग्राम पंचायत सदस्य के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. 2002 में वह रुकाडी ग्राम पंचायत के सदस्य चुने गए थे. इसके बाद साल 2007 में कोल्हापुर जिला परिषद के मेंबर चुने गए.
वहीं 2009 में धैर्यशील कोल्हापुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 2012 में वह कोल्हापुर जिला परिषद के मेंबर के रूप में एक बार फिर निर्वाचित हुए. वहीं 2012 में उन्होंने कोल्हापुर जिला परिषद के विपक्षी नेता के रूप में काम किया. इसके बाद 2019 में धैर्यशील ने हातकणंगले से सांसद बनकर दिल्ली का सफर पूरा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -