Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ तो नहीं!
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हत्या के दोनों मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं. इस मामले में तीसरा आरोपी अभी फरार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवह महाराष्ट्र सरकार में 2004 से 2008 के दौरान खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन मंत्री भी रहे थे.
कांग्रेस के दशकों तक कद्दावर नेता रहे बाबा सिद्दीकी 11 फरवरी 2024 को एनसीसी अजित पवार गुट में शामिल हुए थे. यही वजह है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी हत्या के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान बांद्रा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. बांद्रा में जीशान के दफ्तर के बाहह बीती रात में करीब 9.30 बजे तीन हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जमा हो गए.
इस हत्या की जांच कर रहे अधिकारियों ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी शूटरों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ है? पुलिस को शक है कि सिद्दिकी की फिल्म अभिनेता सलमान खान से काफी नजदीकियां थीं. दोनों की दोस्ती बहुत ही गहरी थी. फिलहाल, क्राइम ब्रांच मुंबई पूरे मामले की जांच कर रही है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या की लॉरेंन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े कई शूटर उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों से आते हैं. हालांकि किसी गैंग ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -