World Vada Pav Day 2022: मुंबई में खाना चाहते हैं लजीज वड़ा पाव, तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट है
World Vada Pav Day 2022: महाराष्ट्र के लोग आज यानि 23 अगस्त को विश्व वड़ा पाव दिवस (World Vada Pav Day) मना रहे हैं. अगर भी मुंबई (Mumbai) ट्रिप करने वाले हैं और इस लजीज डिश का स्वाद चखना चाहते हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको मुंबई की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बेस्ट वड़ा पाव मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक वड़ा पाव – मुंबई में ये दुकान कीर्ति कॉलेज के पास है. जहां पर कई बॉलीवुड सितारे वड़ा पाव खाने के लिए जाते हैं. अगर आप मुंबई में है तो यहां का वड़ा पाव जरूर चखें.
आराम वड़ा पावी – वड़ा पाव की ये दुकान मुंबई में 70 साल से ज्यादा पुरानी है. जो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है. यहां के वड़ा पाव को एक विशेष लहसुन की चटनी के साथ परोसा जाता है जिसे आप मिस नहीं कर सकते. इसके अलावा, यहां ग्रिल्ड पनीर और तली हुई हरी मिर्च और प्याज से तैयार मिर्ची वड़ा पाव मुंबईकरों का सबसे पसंदीदा है.
शिवाजी वड़ा पावी – ये वड़ा पाव स्टाल तीन दशक से पहले शुरू किया गया था. जो अब एक ब्रांड बन गया है. इस स्टाल पर आपको डोसा और सैंडविच भी मिलेगा. बता दें कि इस स्टॉल पर नाश्ते के लिए शाबान आज़मी और जैकी श्रॉफ भी आ चुके हैं.
ग्रेजुएट वड़ा पाव - पिछले 20 सालों से ग्रेजुएट वड़ा पाव मुंबई वालों को वड़ा पाव खिला रहा है. यहां आपको वड़ा पाव मिर्च, लहसुन, इमली और नारियल की चटनी के साथ परोसा जाएगा.
आनंद वड़ा पावी - आनंद वड़ा पाव मीठाबाई कॉलेज के हर छात्र के लिए भोजन का स्थान है. क्योंकि इसके वड़े का आकार और अद्भुत स्वाद छात्रों को बहुत पसंद आता है. यहां आपको वड़े की कई वैराइटी मिलेगी जिसमें शेज़वान वड़ा पाव, कांडा वड़ा पाव, और चीज़ वड़ा शामिल है.
जंबो किंग वड़ा पावी – अगर आपको नाश्ते में वड़ा पाव खाना है तो जंबो वड़ा पाव सेंटर आपके लिए बेस्ट है. यहां आपको खई तरह के लजीज वड़ा पाव मिलेंगे. बता दें कि जंबो किंग वड़ा पाव की 60 से ज्यादा स्टोर 12 से अधिक शहरों में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -