Priyanka Gandhi Birthday: रॉबर्ट वाड्रा से दोस्ती, प्यार और फिर शादी की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें Wedding की अनसीन तस्वीरें
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का आज जन्मदिन हैं. प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक गांधी परिवार में हुआ था. प्रियंका गांधी को राजनीति अपनी दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी से विरासत में मिली है. प्रियंका की शादी राबर्ट वाड्रा से हुई है और उनकी दो संतान हैं. चलिए आज हम आपको यहां बताते हैं प्रियंका गांधी की शादी राबर्ट वाड्रा से कैसे हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका गांधी 13 साल की उम्र में राबर्ट वाड्रा से मिली थीं. रॉबर्ट वाड्रा को प्रियंका गांधी सादगी बेहद पसंद आई थी. धीरे धीरे दोनों में बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही प्रियंका और राबर्ट में अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की ये दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगी. रॉबर्ट एक बिनजेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते थे. रॉबर्ट वाड्रा ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो ब्रिटिश स्कूल में पढ़ रहे थे तब उन्हें महसूस हुआ कि प्रियंका गांधी उन्हें पसंद करती हैं. इसके बाद हम दोनों ने बात करनी शुरू की और दोनों करीब आ गए. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
18 फरवरी 1997 में प्रियंका और राबर्ट शादी के बंधन में बंध गए. प्रियंका गांधी और और रॉबर्ट वाड्रा की शादी बेहद सफल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दोनों के परिवार ही इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में उन्हें अपने बच्चों की जिद के आगे झुकना पड़ा. इमेज क्रेडिट- एएफपी
प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा ने बेहद ही सादगी के साथ शादी की थी. आज ये दोनों बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. (इमेज क्रेडिट- एएफपी)
प्रियंका और रॉबर्ट के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. 29 अगस्त 2000 को प्रियंका ने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम रेहान (बेटा) है. इसके बाद 24 जून 2002 को प्रियंका के दूसरे बच्चे मिराया (बेटी) का जन्म हुआ. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
प्रियंका गांधी का अपनी ननद के साथ भी खास लगाव है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी ननद की तस्वीर भी शेयर की थी. उनकी ननद अब इस दुनिया में नहीं हैं. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
प्रियंका गांधी अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीर उनकी शादी से दो दिन पहले की है. उनकी इस थ्रो बैक तस्वीर को काफी पसंद किया गया था. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
प्रियंका गांधी के बालों के स्टाइल और उनके स्वभाव को लेकर उनकी तुलना दादी इंदिरा गांधी से भी होती है. प्रियंका गांधी काफी लंबे समय से राजनीति में पर्दे के पीछे से काम कर रही थीं लेकिन 23 जनवरी 2019 को उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ऑफिशियल एंट्री ले ली थी. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -