आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में फूंका चुनावी बिगुल, सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
दो राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है, 5 विधायक गुजरात और 2 विधायक गोवा में हैं. चंडीगढ़ और सिंगोली में AAP का मेयर है. इस दौरान ये भगवंत मान ने ये भी एलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ सभी 90 विधानसभा सीटों पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आधा हरियाणा पंजाब तो आधा दिल्ली से जुड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवंत मान ने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया. लेकिन सबने हरियाणा को लूटा, इसलिए हरियाणा के लोग अब बदलाव चाहते हैं. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति को बदला. इसलिए इस बार बदलेंगे हरियाणा का हाल अब लाएंगे केजरीवाल नारा पार्टी दे रही है.
राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि यदि किसी के मन में भी ये संदेह है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव कैसे लड़ेगी? तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी दुनिया देखेगी. आज से पहले ऐसा द्वंद्व ना पहले कभी हुआ होगा और ना ही कभी होगा. आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अभी ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. ये निर्णय हमने इसलिए किया क्योंकि क्योंकि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों का शासन देखा. प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार पिछले 10 साल से हरियाणा में डबल इंजन की सरकार चल रही है. लेकिन पिछले 10 साल में इस डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को क्या दिया है, ये बहुत महत्वपूर्ण सवाल है.
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा फिरौती गैंग का गढ़ बन गया है. हमने हरियाणा की सड़कों पर लाठियां चलती देखी, आंदोलन में हरियाणा के किसानों को किस तरह कुचला गया और हरियाणा पंजाब के किसानों की मांगों को रौंदा गया ये भी हमने देखा. संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी हरियाणा की सबसे बड़ी समस्या है.
हरियाणा के हर गांव में शहीदों का परिवार और किसी शहीद के नाम पर गांव का गेट मिल जाता है और बीजेपी सरकार अग्निवीर जैसी योजना लेकर आ जाती है. हरियाणा और पंजाब के नौजवान सेना में भर्ती होकर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपनी भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं. लेकिन बीजेपी के भारत की सेना को ठेके पर कर दिया. क्या भारत की सेना 4 साल की ठेके की नौकरी पर चलेगी?
संजय सिंह कहा कि ये भारत की सेना का अपमान है, हरियाणा के नौजवानों का भी अपमान है जो गर्व से सेना में भर्ती होते हैं और अपनी शहादत देते हैं. अग्निवीर योजना देश के साथ धोखा है ये वापस होनी चाहिए. इस चुनाव में ये भी हमारा मुद्दा होगा. किसानों की फसल के दाम का मुद्दा, जब भी किसान फसल के दाम की मांग करने जाता है तो उसको लाठियां मिलती हैं. बेरोजगारी का मुद्दा, आज बीजेपी सरकार ने हरियाणा को किस हालत में पहुंचा दिया है, ये किसी से नहीं छिपा है. इसके अलावा हरियाणा में फिरौती उद्योग चल रहा है, एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हर सीट और हर बूथ पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी 6500 गांवों में बदलाव जनसंवाद सभा कर चुकी है. इन सभाओं में एक ही चीज निकल कर सामने आ रही है कि इस बार बदलाव चाहिए. इस बार हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल की तरफ एक उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.
संदीप पाठक ने कहा कि ये चुनाव बहुत अद्भुत और अभूतपूर्व होने वाला है. आने वाली 20 जुलाई को एक टाउन हॉल होगा, जिसमें हरियाणा के लिए अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद आम आदमी पार्टी बहुत जल्द विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में 4 विधानसभाओं में सीधे तौर पर जीत दर्ज की थी. कुछ मार्जिन से ही हम उस चुनाव में रह गए थे. जिस ताकत से कुरुक्षेत्र का चुनाव लड़ा गया था उसी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी हर विधानसभा, हर गांव और हर बूथ पर चुनाव लड़ेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -