MLC Election 2022: पंजाब से AAP ने राज्यसभा के लिए हरभजन सिंह सहित इन 5 नामों पर लगाई मुहर, देखिए पूरी लिस्ट
पंजाब की सात में से पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच नामों पर मुहर लगा दी है. इस लिस्ट में एक ऐसे नाम को भी शामिल किया गया है जिसकी अब तक कहीं चर्चा नहीं थी. दरअसल AAP ने पांच सीटों के लिए एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर के नाम का भी एलान किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का पांचों सीटों पर जीत दर्ज करना पूरी तरह से तय है. चलिए तस्वीरों से जानते हैं आप के ये पांच नेताओं की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं जो राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी ने पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा के लिए नामित किया है. राघव चड्डा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की पूरी कमान संभाल रखी थी
इसके अलावा आम आदमी पार्टी आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को भी राज्यसभा भेज रही है. संदीप पाठक का नाम उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. संदीप पाठक पिछले तीन साल से पंजाब में बूथ लेवल पर पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
आप पार्टी ने पंजाब की नामी यूनिवर्सिटी में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल को भी राज्यसभा के लिए नामित किया है. अशोक मित्तल को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए जाना जाता है. हालांकि इससे पहले तक अशोक मित्तल आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े नहीं रहे हैं.
आप पार्टी ने प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को भी राज्सभा के लिए नामित किया है. संजीव अरोड़ा की गिनती पंजाब के बड़े बिजनेसमैन में होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -