Amritpal Singh Case: अमृतसर हवाईअड्डे पर अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को रोका गया, देखें तस्वीरें
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को रोक लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिरणदीप कौर लंदन जाने के लिए श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी.कौर को विदाई देने के लिए उसके कुछ रिश्तेदार भी हवाई अड्डे पर आए थे.
आव्रजन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने किरणदीप कौर से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. बाद में किरणदीप कौर को वापस लौटने को कहा.
अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह ने ब्रिटेन की नागरिक किरणदीप कौर से इस साल 10 फरवरी को शादी की थी.
पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके बाद से ही अमृतपाल सिंह फरार है.
अमृतपा सिंह और उसके सहयोगियों पर अलग-अलग वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पंजाब में अमृतसर रेलवे स्टेशन से लेकर अलग-अलग जगहों पर अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं और जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -