In Pics: स्वर्ण मंदिर ही नहीं अमृतसर के ये मंदिर भी है विश्वभर में प्रसिद्ध, दर्शन करने से पूरी होती हर मन्नत
Famous Temples of Amritsar : पंजाब का अमृतसर शहर सिखों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां का स्वर्ण मंदिर अमृतसर ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वर्ण मंदिर के अलावा भी अमृतसर में अनकों धार्मिक स्थल है जिनके साथ भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आपतो यहां के कुछ खूबसूरत मंदिरों के बारे.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्री दुर्गियाना मंदिर – इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसकी संरचना भी स्वर्ण मंदिर के जैसी ही की गई है. ये मंदिर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को भी समर्पित है. मंदिर के पास एक पवित्र घाट भी है. कहा जाता है कि इसमें डुबकी लगाने से इंसान के सभी पाप मिट जाते हैं.
अकाल तख्त – यहां का अकाल तख्त गुरुद्वारा सिख धर्म की सत्ता के पांच तख्तों या सीटों में से एक है. इसे छठे सिख गुरु, गुरु हरगोबिंद ने बनवाया था और हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा परिसर के भीतर स्थित है. ये एक पांच मंजिला इमारत है, जो सफेद संगमरमर और सोने की पत्ती वाले गुंबद के साथ तैयार की गई है.
मुक्तेश्वर महादेव मंदिर – ये मंदिर एक गुफा में बना हुआ है जोकि रावी नदी के तट पर स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है लेकिन इसमें भगवान गणेश, भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु, भगवान हनुमान और देवी पार्वती की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं. मंदिर को लेकर मान्यता है कि जब पांडवों को निष्कासित किया गया था, तो वो इसी मंदिर में आकर ठहरे थे.
माता लाल देवी मंदिर – ये मंदिर अमृतसर का शीश महल भी कहा जाता है. जोकि महिला संत लाल देवी को समर्पित है. ये भव्य मंदिर शीशों से बना हुआ है. यहां आपको बहुत ही सुंदर कलाकृतियां और मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी.
इस्कॉन मंदिर – ये खूबसूरत मंदिर शहर के मोनी चौक में स्थित है. जोकि भगवान श्री कृष्ण और राधा को समर्पित है. लेकिन इनके अलावा भी मंदिर में कई देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -