'हार रही है बीजेपी...', CM अरविंद केजरीवाल का दावा, ऊंगलियों पर गिनाए राज्यों के नाम
हरियाणा लोकसभा चुनाव मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए प्रचार करते हुए रोड शो किया. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन्होंने पूरी ताकत लगा रखी है. मुझे गिरफ्तार कर लिया. कहते हैं किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने देंगे. (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलवान बेटियों के साथ ये बदतमीजी करते हैं और उन्हें टिकट देकर सम्मानित करते हैं.(फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान दावा करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर बीजेपी की हालत खराब है. बीजेपी पूरी तरह से हार रही है. (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ऊंगलियों पर राज्यों के नाम गिनाए. उन्होंने कहा कि ये हरियाणा और राजस्थान में हार रहे हैं. महाराष्ट्र में इनकी सीट कम हो रही है. कर्नाटक, झारखंड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब में इनकी सीटें कम हो रही हैं. (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे दावा कर रहे थे कि वे 400 सीटों को पार करेंगे, लेकिन आज मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि वे 230 से अधिक सीटें सुरक्षित नहीं करेंगे.(फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को मोदी सरकार नहीं बनेगी और इतिहास यह दर्शाता है कि देश के अंदर हर क्रांति का जन्म हरियाणा से हुआ है. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -