एक्सप्लोरर
Ram Mandir Opening: राममय हुआ एशिया का सबसे बड़ा सदर बाजार! श्रीराम से जुड़ी वस्तुओं की खूब हो रही खरीदारी
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है. दिल्ली में भी राम भक्तों में खुशी है. वहीं मार्केट में भगवान राम के पोस्टर, बैनर, झंडे हर तरफ नजर आ रहे हैं.
![Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है. दिल्ली में भी राम भक्तों में खुशी है. वहीं मार्केट में भगवान राम के पोस्टर, बैनर, झंडे हर तरफ नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/da1e04bd419ddae164246190da8be36a1705650206927743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(दिल्ली में श्रीराम से जुड़ी वस्तुओं की खूब हो रही खरीदारी)
1/7
![रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अब महज 2 दिन का समय शेष बचा है. यह दिन अघोषित राष्ट्रीय त्योहार की तरह बन गया है. जगह-जगह राम नाम और रामधुन सुनने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली भी भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/4e95fff656e74372b914e10bac3be9b090933.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अब महज 2 दिन का समय शेष बचा है. यह दिन अघोषित राष्ट्रीय त्योहार की तरह बन गया है. जगह-जगह राम नाम और रामधुन सुनने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली भी भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है.
2/7
![भगवान राम के पोस्टर, बैनर, झंडे हर तरफ नजर आ रहे हैं. लोग लगातार इसकी खरीदारी कर रहे हैं. एशिया के सबसे बड़ा सदर बाजार इन दिनों भगवा और भगवान राम के रंगों में रंगा नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/a14788669895e890bdeb7c6177094b289642d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगवान राम के पोस्टर, बैनर, झंडे हर तरफ नजर आ रहे हैं. लोग लगातार इसकी खरीदारी कर रहे हैं. एशिया के सबसे बड़ा सदर बाजार इन दिनों भगवा और भगवान राम के रंगों में रंगा नजर आ रहा है.
3/7
![सदर बाजार में भी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां इन दिनों रामलला जुड़ी चीजें खूब बिक रही हैं. फिर वो छोटा सा स्टिकर हो या फिर अयोध्या का राम मंदिर मॉडल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/308e26de7f20e3283d36993141f6fc56e380d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सदर बाजार में भी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां इन दिनों रामलला जुड़ी चीजें खूब बिक रही हैं. फिर वो छोटा सा स्टिकर हो या फिर अयोध्या का राम मंदिर मॉडल.
4/7
![सदर बाजार से देशभर के व्यापारी अलग-अलग सामग्रियों की खरीदारी कर बाजारों में बेच रहे हैं. यहां जय श्रीराम के नारे वाले स्टिकर से लेकर बैच, कागज की लड़ियां, पटके, कैप, पगड़ी, झंडे, अंग-वस्त्र और राम मंदिर के मॉडल की खूब बिक्री हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/d6128b5fdfeb7c12cae3423aba6374b22f0af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सदर बाजार से देशभर के व्यापारी अलग-अलग सामग्रियों की खरीदारी कर बाजारों में बेच रहे हैं. यहां जय श्रीराम के नारे वाले स्टिकर से लेकर बैच, कागज की लड़ियां, पटके, कैप, पगड़ी, झंडे, अंग-वस्त्र और राम मंदिर के मॉडल की खूब बिक्री हो रही है.
5/7
![सदर बाजार के थोक व्यापारी अनिल ने बताया कि पिछले दो महीने से यहां श्रीराम के नारों वाले वस्तुओं की बिक्री हो रही है, जो समय के साथ बढ़ती चली गई और आज पूरा सदर बाजार ही राममय नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/daaabbd4e629d70dc9f2ce5983e0d3e79c22f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सदर बाजार के थोक व्यापारी अनिल ने बताया कि पिछले दो महीने से यहां श्रीराम के नारों वाले वस्तुओं की बिक्री हो रही है, जो समय के साथ बढ़ती चली गई और आज पूरा सदर बाजार ही राममय नजर आ रहा है.
6/7
![मांग बढ़ने के कारण कीमतें भी थोड़ी बढ़ी हैं. अलग-अलग उत्पादों और कीमतों की बात करें तो यहां 3 रुपये से शुरुआत हो रही है जो अधिकतम 300 रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/b90dd75311f883551903a86f51102ade5692a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मांग बढ़ने के कारण कीमतें भी थोड़ी बढ़ी हैं. अलग-अलग उत्पादों और कीमतों की बात करें तो यहां 3 रुपये से शुरुआत हो रही है जो अधिकतम 300 रुपये तक है.
7/7
![व्यापारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि श्रीराम से जुड़ी वस्तुओं की अभी खूब खरीदारी हो रही है. इससे तकरीबन 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. प्रिंटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सिलाई, कट-आउट समेत विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों को पिछले दो महीने से खूब काम मिल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/7efdfec59236c13a4e3c1a8de7df28c333046.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
व्यापारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि श्रीराम से जुड़ी वस्तुओं की अभी खूब खरीदारी हो रही है. इससे तकरीबन 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. प्रिंटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सिलाई, कट-आउट समेत विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों को पिछले दो महीने से खूब काम मिल रहा है.
Published at : 19 Jan 2024 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)