Bharat Bandh: जालंधर में BSP का प्रदर्शन, जत्थेबंदियों ने 'भारत बंद' से किया इनकार, कहा- 'अगर कोई...'
एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में किए जा रहे भारत बंद का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समर्थन किया है. पंजाब के जालंधर में बीएसपी ने जालंधर बंद का ऐलान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच आज बुधवार (21 अगस्त) की सुबह जालंधर के पठानकोट चौक में बसपा समर्थक पहुंचना शुरू हो गए. हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है.
वहीं जालंधर के भोगपुर रोड पर भी बसपा समर्थक बैठे हैं, लेकिन यातायात के लिए हाईवे की दोनों साइड खुली है. यहां भी पुलिस बल तैनात है. हालांकि, बाकी जथे बंदियों ने बंद करने से इनकार किया है. साथ ही कहा है कि कोई अगर बंद करवाता है तो हमें बताएं.
वहीं वाल्मीकि समाज के नेताओं ने उक्त बंद का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बंद का वह समर्थन नहीं करते हैं. वहीं बंद को लेकर जालंधर जिले की पुलिस अलर्ट पर है.
सिटी और देहात पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो सके. जहां-जहां चौक जाम करने की कोशिश की गई, वहां पुलिस ने तुरंत धरना साइड पर करवा दिया है.
पंजाब जालंदर बहुजन समाज पार्टी के शहरी अध्यक्ष सलविंद्र कुमार और वरिष्ठ नेता जगदीश ने कहा कि वह पूरे शहर में शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करेंगे. एससी एसटी आरक्षण को लेकर जो फैसला लिया गया है, हम उसका विरोध करते हैं. इसी को देखते हुए पूरे देश में 21 अगस्त को भारत बंद की कॉल दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -