गुरुग्राम के बिलासपुर रोड पर पानी में कुर्सी डालकर बैठे दुकानदार, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
बिलासपुर - तावडू रोड पर हर बार बारिश में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से लोगों का पैदल निकालना भी मुश्किल हो जाता है. दुकानदारों का कहना है कई बार प्रशासन को इसके समाधान करने के बारे में बताया है लेकिन प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कई सालों से यहां के दुकानदार बरसाती पानी की समस्या से परेशान हैं. हल्की बारिश्न में भी रोड पानी से लबालब भर जाता है. पानी की कोई निकासी न होने की वजह से यहां पानी भर जाता है. लेकिन प्रशासन इसके समाधान के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है. इसी समस्या से परेशान होकर आज स्थानीय दुकानदारों ने पानी में कुर्सी डालकर रोड को जाम कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्थानीय दुकानदारों का कहना है अगर इस बार भी प्रशासन ने इस जलभराव के समाधान के लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया तो स्थानीय लोग एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे. क्योंकि प्रशासन लोगों के बारे में नहीं सोचेगा तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा. लोगों द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलने के बाद माइनर के एसडीएम दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एडीएम ने मौके पर जाम लगाकर बैठे स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर काफी देर में जाम को खुलवाया.
मानेसर के एडीएम दर्शन सिंह ने स्थानीय निवासियों को आश्वाशन दिया की उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा. तब जाकर कहीं स्थानीय निवासियों ने पानी में रखी कुर्सियों को हटाया और जाम को खोला. वहां जाम लगाने वाले स्थानीय दुकानदार रमेश ने बताया की. अगर थोड़ी सी भी बरसात हो जाती है तो बिलासपुर तावडू रोड पर लबालब पानी भर जाता है. पानी भरने की वजह से इस रोड से पैदल तो क्या वाहन चालकों का भी यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया की बारिश के दौरान इस रोड पर 3 से 4 फीट तक पानी भर जाता है.
सबसे बड़ी बात तो ये है को यहां से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ-साथ सबसे बड़ी बात तो यह है कि रोड पर पानी भरने की वजह से दुकानों में भी पानी भर जाता है जिसकी वजह से दुकान में रखा सभी का सामान खराब हो जाता है. जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान होता है. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को कई बार की जा चुकी है लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. इसी से नाराज होकर आज स्थानीय दुकानदारों ने जाम लगाने का फैसला लिया है.
स्थानीय निवासी संजय ने बताया कि जिस वक्त रोड बनाया जा रहा था उस वक्त भी ठेकेदारों और अधिकारियों से कहा था कि रोड पर झील ना बनाएं, लेकिन झील के कारण आज कई सालों से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. रोड पर बनी झील में हल्की सी बारिश होते ही कई कई फिट पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से लोगों की दुकानों में पानी भर जाता है और लोगों का काफी नुकसान होता है.
इसके अलावा यहां से पैदल निकलना तो दूर समझिए गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है. रोड पर पनी जो जमा हो रहा है उसका जिम्मेदार रोड बनाने वाला ठेकेदार और उसे वक्त वहां मौजूद अधिकारी हैं. इनकी वजह से आज लोगों को यह दुर्दशा झेलनी पड़ रही है.
गुरुग्राम के बिलासपुर तावडू रोड पर आज लोगों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जिसमें स्थानीय दुकानदार रोड पर भरे पानी में कुर्सी डालकर बैठ गए. इस दौरान लोगों द्वारा लगाए गए अनोखे जाम के कारण हाइवे से तावडू की ओर जाने वाले वाहन भी जाम में फंस गए. हालांकि जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर मानेसर के एसडीएम दर्शन सिंह पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर इस अनोखे जाम को खुलवाया. एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा तब जाकर स्थानीयलोगों ने जाम खोला. अब इस समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा कराया जाएगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -