Birthday Special: पंजाबी जाट परिवार में हुआ जन्म, पिता हेडमास्टर, फिर कैसे कपूरथला से मुंबई पहुंचे Dharmendra, जानिए कहानी
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ यानी धर्मेंद्र आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग और जुदा अंदाज से लाखों दिलों में जगह बनाई आज भी लोग उनके दीवाने हैं. धर्मेंद्र जब अपने फ़िल्मी करियर के पीक पर थे तब उन्हें बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर और मैटिनी आइडल माना जाता था. उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक माना जाता है. वैसे पंजाब के सीधे-साधे धर्मेंद्र के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधर्मेंद्र का जन्म पंजाब के फगवाड़ा में एक जाट (सिख) पिता केवल किशन सिंह देओल और सिख मां सतवंत कौर के घर हुआ था. धर्मेंद्र के पिता लुधियाना के एक गांव लालटन के एक स्कूल में हेडमास्टर थे. कुछ समय बाद धर्मेंद्र अपने परिवार सहित कपूरथला शिफ्ट हो गए थे.
शुरु से एक्टिंग करने की चाह रखने वाले सीधे-साधे धर्मेंद्र ने पंजाब में फिल्म फेयर नव प्रतिभा अवार्ड जीतने के बाद धर्मेंद्र का हौसला बढ़ा और फिल्मों में काम करने की चाह लिए वे मायानगरी मुंबई आ गए. धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी के निर्देशन में बनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा से करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही धर्मेंद्र बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के तौर पर छा गए. इसके बाद उन्होंने एक्शन फिल्में भी की और इसी के साथ धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के हीमैन के तौर पर पहचाने जाने लगे.
धर्मेंद्र के साथ उस दौर की सभी टॉप एक्ट्रेस ने काम किया. वहीं 1975 में धर्मेंद्र के करियर को उस वक्त और ऊंचाई मिली जब शोले फिल्म बॉक्स ऑफिर पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई. शोले की वजह से धर्मेंद्र को इंटरनेशनल पहचान मिली और इस फिल्म के बाद उनकी गिनती वर्ल्ड के टॉप 25 एक्टर में होने लगी थी.
धर्मेंद ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1983 में अपने बड़े बेटे सन्नी देओल के लिए फिल्म बेताब बनाई थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के लिए बरसाल फिल्म बनाई. वहीं 2007 में धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सन्नी और बॉबी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. धर्मेंद्र ने फिल्मों के अलावा सक्रीय राजनीति भी की. 2004 में धर्मेंद्र ने बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता था. हालांकि धर्मेंद्र को संसद के किसी भी सत्र में शामिल न होने और निर्वाचन क्षेत्र की अनदेकी करने की वजह से विपक्षी दलों के आरोपों का सामना करना पड़ा था.
दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने 2 मई 1980 को शादी की थी. हेमा से उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ईशा देओल ने फिल्मों में किस्मत आजमाई लेकिन वह अपने पिता और मां की तरफ सफल ना हो सकी और बाद में उन्होंने शादी कर ली. वहीं धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी फिल्मी चकाचौंध से दूर ही रही हैं और अब अपनी शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रही हैं
पहली शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जो कैलिफोर्निया में बस गई हैं. वहीं दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी सफल अभिनेता रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -