Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस, AAP, BJP और SAD...पंजाब लोकसभा चुनाव में किसकी बल्ले-बल्ले? एबीपी-सीवोटर सर्वे में तस्वीर साफ
एबीपी-सीवोटर सर्वे के अनुसार, पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 2 सीटें आती दिख रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे की मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) को चार सीटें मिल सकती हैं.
सी वोटर के ओपिनियन पोल में पंजाब कांग्रेस को इस बार फायदा मिलता दिख रहा है. पंजाब कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
ओपिनियन पोल के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में अकाली दल (SAD) का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. यानि हरसिमरत कौर के लिए भी मुसीबतें खड़ी होती दिख रही है.
सी वोटर के ओपिनियन पोल वोटों के प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 21 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी को 27 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
सर्वे में पंजाब कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में 30 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अकाली दल महज 16 प्रतिशत और निर्दलीय और अन्य पार्टियां 6 प्रतिशत वोटों पर ही सिमट सकती है.
2019 के लोकसभा चुनावों की अगर बात करें तो पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी. तो वहीं बीजेपी ने 2 सीटें जीती थी. अकाली दल के खाते में 2 सीटें गई थी. एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली थी.
पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी और अकाली दल ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार वे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. वहीं AAP और कांग्रेस भी पंजाब में अकेले-अकेले चुनाव लड़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -