Happy Birthday Gul Panag: एक्ट्रेस, पॉलिटिशियन, पायलट और ना जाने क्या-क्या, टैलेंट की खान है पंजाब की रहने वाली गुल पनाग, बर्थडे पर जानिए उनकी दिलचस्प बातें
Happy Birthday Gul Panag: गुल पनाग ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं. मिस इंडिया के खिताब से लेकर राजनीति के गलियारों में धमक और एडवेंचर स्पोर्ट्स में नाम कमा चुकी इस शख्सियत के लाखों लोग फैन हैं. गुल पनाग का पूरा नाम गुरकीरत कौर पनाग है. गुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. आज इस बहुआयामी शख्सियत के बारे में कुछ खास बातें आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के चंडीगढ़ शहर में जन्मी गुल पनाग ने साल 2003 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. गुल पनाग की पहली फिल्म धूप थी. इसके बाद उन्होंने मनोरमा सिक्स फीट अंडर, हेल्लो, स्ट्रेट और अब तक छप्पन-2 जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए. इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो गुल साल 2011 में ऋषि अत्तारी से शादी के बंधन में बंधी थीं. वो अपने घर से डोली के बजाय बुलेट पर विदा हुई थीं. दोनों का एक बेटा निहाल भी है.
कम ही लोग जानते होंगे कि गुल ने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. साल 2014 में आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्होंने चुनाव भी लड़ा लेकिन वो हार गई थीं.
गुल को एडवेंचर स्पोर्ट्स भी काफी पसंद है. वो एक पायलट और कार रेसर भी हैं.
गुल कई कार रैली में हिस्सा ले चुकी हैं और फैन्स के साथ लगातार एडवेंचर ट्रिप से तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -