Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में किसका पलड़ा भारी, AAP-कांग्रेस गठबंधन और BJP में कौन जीत सकता है बाजी?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 18 जनवरी को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है. आप मेयर की सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर उम्मीदवार उतारा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप की ओर से कुलदीप टीटा को मेयर का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर गुरप्रीत सिंह गाबी और डिप्टी मेयर के पद पर निर्मला देवी को उतारा है.
चंडीगढ़ नगर निगम में 35 सीट है. बीजेपी के 14 पार्षद हैं. पार्टी में एक पदेन सदस्य सांसद भी होता है, जिसके पास मतदान का अधिकार होता है. आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं. सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. (फाइल फोटो)
इस तरह वर्तमान में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा नंबर हैं. मेयर चुनाव के लिए सांसद किरण खेर को मिलाकर उनके पास 15 वोट हैं. गठबंधन होने पर आप और कांग्रेस के 20 वोट हो जाते हैं, जबकि मेयर बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 19 है. ऐसे में पिछले कई सालों से मेयर की कुर्सी पर बैठी बीजेपी के लिए इस बार मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
यही वजह है कि इंडिया गठबंधन में शामिल आप और कांग्रेस के नेता चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत तय मान रहे हैं. साथ ही विश्लेषकों का मानना है कि इससे आप-कांग्रेस को बीजेपीपर बढ़त मिलेगी.
वर्तमान में चंडीगढ़ मेयर पद पर बीजेपी के कब्जा है. मेयर अनूप गुप्ता है. कांग्रेस ने 2022 और 2023 में मतदान में भाग नहीं लिया था, जिससे मेयर के चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. (फाइल फोटो)
सदन के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हर साल तीन पदों के लिए चुनाव होते हैं. इस साल महापौर की सीट अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए सुरक्षित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -