Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos: भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये दस चेहरे, देखिए- शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के नए सीएम बनें. वहीं अब भगवंत मान के मंत्रिमंडल में 10 मंत्री भी शामिल हो चुके हैं. बता दें कि इन सभी मंत्रियों ने आज यानि शनिवार को चंडीगढ़ में शपथ ली है. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरपाल सिंह चीमा आज भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि, “मैं पहले जनता का सेवक था और आज भी सेवक हूं. हम जैसे आम लोग, जिन्होंने मंत्री बनने के बारे में सोचा भी नहीं होगा, मंत्री बन गए हैं. हम सभी वादों को पूरा करेंगे.”
वहीं इस लिस्ट में शामिल हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, ”यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. अरविंद केजरीवाल राजनीति में युवाओं का भरोसा वापस लाए हैं. हमें फिर से महाराजा रणजीत सिंह का पंजाब बनाना है. हम पंजाब को मॉडल बनाएंगे और 2024 में अरविंद केजरीवाल देश के पीएम होंगे.”
ब्रह्म शंकर जिम्पा ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि, ”बहुत सारी समस्याएं हैं, स्वास्थ्य सेवाएं बहुत खराब हैं, हम सुधार के लिए काम करेंगे. हमारे पास एक जर्जर पंजाब है, इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन बदलाव जरूर आएगा.”
वहीं मान के कैबिनेट में शामिल हुए डॉ. विजय सिंगला बोले, “नशीली दवाओं की लत के कई मुद्दे हैं, बेरोजगारी हैं जिनका समाधान अभी बाकी है और हमें इन सभी मुद्दों पर काम करना होगा. पंजाब में तरक्की करनी है तो हमें विपक्ष के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.”
मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि,”हम पंजाब के लोगों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे. मैं राज्य के एक अल्पविकसित क्षेत्र से आता हूं और मेरी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना होगा.”
मान के मंत्रिमंडल में इकलौती महिला मंत्री डॉ बलजीत कौर ने कहा कि, “ मैं पंजाब के लोगों और पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं. यह आप की अच्छी मानसिकता है कि उन्होंने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है. मैं अपने सभी कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगी. एक महिला और डॉक्टर के रूप में, मैं महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी.”
गुरमीत सिंह मीत हेयर शपथ लेने के बाद कहा, “मैं पार्टी नेताओं का आभारी हूं. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे ईमानदारी से निभाऊंगा. लोग हमें इसलिए लाए हैं क्योंकि वे पंजाब की भ्रष्ट व्यवस्था से नाराज थे. हमें भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना होगा.”
कुलदीप सिंह धालीवाल भी इस मंत्रिमंडल में शामिल हैं. उन्होंने अजनाला सीट पर जीत दर्ज की है.
लाल चंद कटारुचक भी मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए है. बता दें कि लाल चंद ने भोज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है.
लालजीत सिंह भुल्लर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने पट्टी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -