Deep Sidhu Death: दीप सिद्धू की गाड़ी से मिली शराब की बोतल, पोस्टमार्टम के बाद सोनीपत के SP ने कही ये बड़ी बात
Deep Sidhu Death: 15 फरवरी की रात सोनीपत के पास हुए सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का निधन हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्टर के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.वहीं अब दीप सिद्धू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन आपको बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दीप सिद्धू को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है.डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि 15 फरवरी को एक सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हार चुके दीप सिद्धू का शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा दिया गया है.
वहीं इस मामले में सोनीपत के SP राहुल शर्मा ने बताया है कि दीप सिद्धू की गाड़ी से उनका सामान, मोबाइल और शराब की आधी खाली बोतल मिली है.
राहुल शर्मा का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की उन्होंने शराब का सेवन किया था या नहीं.
राहुल शर्मा ने ये भी बताया कि अभी तक की जांच में जल्दबाजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है और उन्हीं धाराओं में हमने FIR दर्ज़ की है.
उन्होंने कहा कि चालक की पहचान की गई है और पुलिस उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. (Photos- Deep Sidhu Instagram)
आपको बता दें कि दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे. 26 जनवरी 2021 को लाल किले हिंसा में भी दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था. दीप सिद्धू जमानत पर बाहर चल रहे थे और मंगलवार को वह दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे थे. मंगलवार को सोनीपल के कुंडली बॉर्डर पर एक ट्रक में टक्कर से दीप सिद्धू का निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -